बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतिमा, बोधगया से लाए गए बोधिवृक्ष, आनंद बोधि वृक्ष तथा श्रीलंका के अनुराधापुरम से आए पवित्र बोधिवृक्ष की पूजा-अर्चना की।
करुणा स्तूप में अस्थि अवशेषों का किया पूजनमुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क में स्थित पाटलिपुत्र करुणा स्तूप में भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थि अवशेषों की पूजा की, उनकी परिक्रमा की और ध्यान साधना में लीन होकर विश्व शांति एवं देश की समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात् उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठकर ध्यान किया और राज्य में सुख, शांति और सौहार्द बने रहने की प्रार्थना की।
विपश्यना केंद्र में ध्यान और निरीक्षणमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद विपश्यना केंद्र पहुंचकर वहां की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वयं भी ध्यान किया। विपश्यना केंद्र के संचालकों ने मुख्यमंत्री को उनकी पहल के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि केंद्र में ध्यान-साधना के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं साधकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही हैं।
मुख्यमंत्री के साथ कई गणमान्य मौजूदइस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार, सांसद संजय कुमार झा, देवेश चंद्र ठाकुर, पटना महापौर सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं बौद्ध भंते उपस्थित थे।

कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग स्थित आवास पर भी भगवान बुद्ध की शिला और बोधिवृक्ष की पूजा-अर्चना की और पुनः देशवासियों के सुख-समृद्धि व अमन-चैन की कामना की।
You may also like
'भूत बंगला' की शूटिंग खत्म, वामिका गब्बी संग कैमरे में कैद हुए अक्षय कुमार
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
NYT Strands Puzzle Hints and Answers for May 18, 2025
BSF Troops Extend Vital Support to Families Affected by Shelling in Rajouri
IPL 2025: बीच मैच में ही बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, श्रेयस अय्यर को लगी चोट